Maharashtra Corona: Maharashtra reports 398 deaths, 63,729 new cases in the last 24 hours on Friday
File

Loading

गोंदिया. शासकीय मेडीकल कालेज की प्रयोगशाला से 14 जुलाई को प्राप्त अहवाल जिले में कोई भी कोरोना संक्रमित नहीं पाया गया. वहीं 1 मरीज की उपचार के बाद स्वस्थ्य होने पर छुट्टी दे दी गई. जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ जाने पर कंटेनमेंट जोन भी बढ़ गए है. इसमें क्रियाशील कंटेनमेंट जोन की संख्या 21 हो गई है. मंगलवार को जो 1 मरीज कोरोना मुक्त हुआ है. वह तिरोड़ा तहसील के लाखेगांव का है. अब तक जिले में 165 मरीज कोरोना मुक्त होकर घर लौटे है. जिले में अब तक 218 मरीज प्रभावित पाए गए.

वहीं क्रियाशील मरीजों की संख्या 48 है. शासकीय मेडीकल कालेज की प्रयोगशाला में कोरोना संदिग्ध 5995 व्यक्तियों के थ्रोट स्वैब नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं. इसमें 218 मरीज कोरोना पाजिटिव पाए गए. जबकि 5577 नमूूनों का अहवाल निगेटिव आया है. वहीं 134 नमूनों का अहवाल आना बाकी है. इसी तरह 66 नमूनों के अहवाल की अनिश्चितता कायम है. जिले के संस्थात्मक कक्ष में 400 व घरों में 1139 इस तरह कुल 1539 व्यक्तियों को क्वारंटाइन किया गया है.

जिले में 21 कंटेनमेंट जोन है. इसमें गोंदिया तहसील अंतर्गत मुंडीपार, फत्तेपुर, डोंगरगांव, सेजगांव, पारडीबांध, कुंभारेनगर, गोंदिया व गोविंदपुर, सालेकसा तहसील में पाउलदौना, पाथरी व शारदानगर, तिरोड़ा तहसील में सुभाष वार्ड तिरोड़ा, बेरडीपार, बेलाटी खुर्द, वीर सावरकर वार्ड, भूतनाथ वार्ड व गराडा, गोरेगांव तहसील में भडंगा व डव्वा और सड़क अर्जुनी तहसील में राका, सांैदड़ तथा खोडशिवनी का समावेश है.