CORONA
File Photo

Loading

गोंदिया. शासकीय मेडिकल कॉलेज की प्रयोगशाला से 29 सितंबर को मिली रिपोर्ट में 251 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए है. वहीं 210 कोरोना मरीज उपचार के बाद स्वस्थ्य हो गए है. जिले में अब तक कुल 6910 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए है. जबकि 4,689 मरीज कोरोना मुक्त हो गए है. इसी तरह क्रियाशील मरीजों की संख्या 2,126 है. इसमें से 778 कोरोना मरीजों का उपचार घर पर ही शुरू है.

मंगलवार को 2 मृत व्यक्तियों के साथ ही अब तक मरने वालों की संख्या 95 हो गई है. 29 सितंबर को मामा चौक निवासी एक 57 वर्षीय की निजी अस्पताल में मृत्यु हो गई, उसे मधुमेह व ब्लड प्रेशर की शिकायत थी. वहीं देवरी कदमपुर निवासी 39 वर्षीय व्यक्ति की शासकीय मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई.

इसी तरह अन्य मृत मरीजों की संख्या का आंकड़ा जारी नहीं किया गया है. मंगलवार को जो 251 कोरोना प्रभावित मिले हैं, उसमें 127 मरीज गोंदिया तहसील अंतर्गत है. तिरोड़ा तहसील में 35, गोरेगांव 14, आमगांव 26, सालेकसा 23, देवरी 14, सडक़ अर्जुनी 5 व अर्जुनी मोरगांव तहसील के 7 मरीजों का समावेश है.