Hospital

  • मरीजों में कमी के चलते फैसला

Loading

गोंदिया. कुछ दिनों से कोरोना प्रभावित मरीजों की संख्या में कमी दिखाई दे रही है. जिससे स्वास्थ्य विभाग की ओर से 3 कोविड केअर सेंटर बंद कर दिए गए हैं. इससे 374 बेड की कमी हो गई हैं. इन अस्पतालों में जिला मुख्यालय के 2 व गोरेगांव स्थित 1 सेंटर का समावेश है.

जिले में कोरोना मरीजों की सतत बढ़ती संख्या को ध्यान में रखकर शहर, तहसील स्तर तथा ग्रामीण क्षेत्र में भी कोविड केअर सेंटर तैयार किए गए थे. इनके माध्यम से मरीजों को उपचार तथा क्वारंटाइन होने की सुविधा उपलब्ध थी. इसमें अलग-अलग बेड क्षमता के अनुसार कुल 1,800 बेड की व्यवस्था थी.

मरीजों की संख्या कम हो चली है. जिससे जिले के 3 कोविड केअर सेंटर बंद कर दिए गए हैं. इसमें 140 बेड क्षमता वाले ग्राम कुडवा स्थित एम.एस. आयुर्वेदिक कॉलेज, 144 बेड क्षमता वाले जिला क्रीड़ा संकुल तथा गोरेगांव गणखैरा में स्थित किरसान मिशन स्कूल में 90 बेड क्षमता वाले कोविड केअर सेंटर (सीसीसी) का समावेश है.