electricity bill
Pic: File Photo/Social Media

  • 7 दिन में वसूली के दिए निर्देश

Loading

गोंदिया. जिले के सभी उपविभागों के 1,399 अकृषक विद्युत ग्राहकों पर 5 करोड़ 73 लाख 12 हजार रुपये बकाया है. जिसे 7 दिनों के अंदर वसूल करने के निर्देश अधीक्षक अभियंता ने सभी कार्यकारी अभियंताओं को दिए है. जिसमें कहा है कि अकृषक विद्युत ग्राहक पर 25 से 1 लाख तक बकाया विद्युत बिल 7 दिन के अंदर वसूल करें. इस संदर्भ में पत्र भी देवरी व गोंदिया कार्यालय को दिया गया है.

बकायादारों में गोंदिया शहर उपविभाग में 757 ग्राहकों पर 2 करोड़ 8 लाख 48 हजार रुपये, गोंदिया ग्रामीण उपविभाग के 182 ग्राहकों पर 74 लाख 78 हजार, तिरोडा उप विभाग के 146 ग्राहाकों पर 59 लाख 19 हजार, गोरेगांव उप विभाग के 38 ग्राहकों पर 15 लाख 23 हजार इस तरह गोंदिया विभाग में 1 हजार 123 ग्राहकों पर 4 करोड़ 57 लाख 68 हजार बकाया रकम है.

इसी तरह देवरी उप विभाग में 62 ग्राहकों पर 26 लाख 24 हजार, आमगांव उप विभाग के 78 ग्राहकों पर 29 लाख 82 हजार, सालेकसा उप विभाग के 35 ग्राहकों पर 16 लाख 78 हजार, अर्जुनी मोरगांव उप विभाग के 60 ग्राहकों पर 25 लाख 52 हजार व सडक अर्जुनी उप विभाग के 41 ग्राहकों पर 17 लाख 9 हजार रु. विद्युत बील बकाया है. इन दोनों विभागों के 1 हजार 399 बकायादार विद्युत ग्राहकों पर 5 करोड़ 73 लाख 12 हजार बकाया है.