mumbai corona
File Photo

Loading

गोंदिया. जिले में दिन ब दिन कोरोना प्रभावित मरीजों का प्रमाण कम होते दिखाई दे रहा है. शासकीय मेडिकल कॉलेज की प्रयोगशाला से शनिवार को प्राप्त रिपोर्ट में नए 63 कोरोना पाजिटिव मरीज पाए गए है. वहीं 99 मरीज कोरोना पर मात कर घर लौट गए है. इसी बीच गोंदिया निवासी एक 44 वर्षीय व्यक्ति की उपचार के दौरान निजी अस्पताल में मृत्यु हो गई.

 जिले में क्रियान्वित मेरा परिवार, मेरी जिम्मेदारी जनजागृति अभियान से 8,722 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई है. जिले में कोरोना प्रभावित मरीज ठीक होने का प्रश 87.52 है. वहीं जिले में मरीज संख्या डबल होने का (डब्लिंग रेट) 87.52 प्रश है. इसी तरह प्रभावितों की मृत्यु का प्रश 1.2 है. शनिवार को जो 63 मरीज मिले है उसमें गोंदिया तहसील अंतर्गत 27, तिरोड़ा 3, गोरेगांव 2, आमगांव 18, सालेकसा 1, देवरी 6, सडक़ अर्जुनी 1 व अर्जुनी मोरगांव के 5 मरीजों का समावेश है.

अब तक 7,816 बाधित 

 जिले में अब तक कुल 7,816 कोरोना पाजिटिव मरीज पाए गए हैं. इसमें सबसे अधिक गोंदिया तहसील के 4,610 मरीज है. जिले में कुल 7,032 मरीजों ने कोरोना पर मात की है. इसी तरह क्रियाशील मरीजों की संख्या का आंकड़ा 677 है. इसमें से 352 मरीज अपने घर पर इलाज कर रहे हैं.

जिले में अब तक कुल 107 कोरोना पीड़ित मरीजों की उपचार के दौरान मृत्यु हो चुकी है. इसमें भी गोंदिया तहसील सबसे आगे है. इसमें 64 मरीजों की मृत्यु दर्ज हुई है. जिले में कोरोना का असर कम होने के साथ ही कंटेनमेंट जोन की संख्या की संख्या भी घट रही है. जिले में कुल 36 कंटेनमेंट जोन कार्यरत है.