निर्माण कार्य के बिना बिलों का किया भुगतान

  • पार्षद मेश्राम ने सीओ से की शिकायत

Loading

गोंदिया. बहुजन समाज पार्टी की महिला पार्षद ज्योत्सना मेश्राम ने बिना निर्माण कार्य किए बिल निकालने वाले ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई कर उसे ब्लैक लिस्ट में डालने की मांग की है. इस संबंध में पार्षद मेश्राम ने नप मुख्याधिकारी करण चव्हान से शिकायत की है. जिसमें कहा गया है कि प्रभाग क्र. 14 सिंगलटोली वार्ड में सन 2017 में जनरल फंड से नाली व गली निर्माण करने काम के इस्टीमेट व वर्क ऑर्डर तैयार किए गए थे. इसमें सिंगलटोली स्थित रामदास घरडे के घर के पीछे से अंजिराबाई नागपुरे के घर तक सीमेंट नाली का निर्माण 70 हजार रु., बिल क्र. एनपी 6/पीडब्ल्युडी/1536/ 2017 दि. 23 मार्च 2018 यह बिल ठेकेदार लखनलाल धावाडे के नाम 68788 रु. पास हो गया. बसंत ठाकरे के घर के पीछे रोड़ का निर्माण नही किया गया. जबकि 70 हजार रु. का बिल पास कर दिया गया. इसी तरह आशीष वासनिक के घर के समक्ष कुआं दुरुस्ती के नाम पर 69 हजार 909 रु. का बिल निकाला गया है. इस प्रकरण की जांच कर दोषी अधिकारी व ठेकेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग भी पार्षद मेश्राम ने की है.