Mud

Loading

गर्रा (गोंदिया). कुछ दिन पूर्व ग्रापं नवाटोला की ओर से ग्राम की प्रमुख नालियों से मिट्टी निकाली गई, लेकिन एक सप्ताह बितने के बाद भी वह मिट्टी वहीं पड़ी रही. ऐसे में ग्रामीणों को नाली से निकाली गई मिट्टी से बदबू आ रही थी. जिससे वे घर से बाहर नहीं निकल पा रहे थे. बारिश शुरू होने से नाली से निकाली गई मिट्टी पुन: नाली में जा रही थी. निकाली गई मिट्टी से फिसलकर 2 ग्रामीण घायल हो गए थे. ग्राम नवाटोला ग्रापं कार्यालय नवेगांव के अंतर्गत गट ग्रापं में आता है.

ग्रापं के सत्ताधारी पक्ष की ओर से हमेशा ग्राम के विकास की ओर अनदेखी की जाती है. उनकी इसी उदासीनता की वजह से नवाटोला के नागरिकों ने अपने ग्राम की सफाई की जिम्मेदारी अपने हाथों में लेते हुए नाली से निकाली गई मिट्टी को ग्राम के बाहर फेंका व नाली की सफाई की. पक्ष विपक्ष की रस्सीखेंच में ग्राम का विकास रुक जाता है. इससे ऊपर उठकर ग्राम सफाई व विकास में सभी दलों को एकत्र होकर काम करने का आव्हान ग्रापं सदस्य तिजेश गौतम ने किया.