Teachers Corona Test
File Photo

Loading

बिरसी फाटा (तिरोड़ा). कोरोना संकट के कारण मार्च महीने से बंद स्कूलें २३ नवंबर से पूरी सावधानी के साथ शुरू करने के आदेश शासन ने जारी कर दिए है. जिसके लिए स्कूल पहुंचने से पहले शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को कोरोना जांच करना अनिवार्य किया गया है. जिसके चलते पिछले 4 दिनों से बड़ी संख्या में शिक्षक उपजिला अस्पताल तिरोड़ा में जांच कराने पहुंच रहे हैं.

अस्पताल में बढ़ रही शिक्षकों की भीड़ ने शिक्षकों को ही भयभीत कर रखा है. इन शिक्षकों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है. डर के साए में शिक्षक कोरोना जांच करा रहे हैं. जिससे शिक्षकों की भीड़ भी कोरोना को न्योता दे रही है. भीड़ को देख महिला शिक्षिका ज्यादा चिंतित दिखाई दे रही है.

भीड़ कम करने के लिए कोई नियोजन नहीं किया जा रहा है. फिलहाल संक्रमण की गति कम होने से शासन द्वारा कक्षा ९ वीं से १२ वीं तक कक्षाएं शुरू करने का निर्णय लिया गया, किंतु शिक्षकों की कोरोना जांच रिपोर्ट नहीं आने से आज भी अनेक स्कूल शुरू नहीं हो पाई है.