Illegal liquor den raid

    Loading

    तिरोड़ा (सं). थानेदार योगेश पारधी का अवैध शराब विक्रेताओं के खिलाफ सतत अभियान शुरू है. इसी श्रृंखला में संत रविदास वार्ड के दो पुरुष व एक महिला के घर अवैध शराब अड‍्डों पर छापा मारकर 2 लाख 53 हजार रु. का माल जब्त किया है. आरोपियों के नाम सूरज प्रकाश बरियेकर (35), धीरज प्रकाश बरियेकर (32) व शीला विनोद खरोले (40) सभी संत रविदास वार्ड निवासियों का समावेश है.

    सूरज बरियेकर अपने घर पर हाथभट‍्टी की अवैध शराब बनाकर बिक्री का व्यवसाय कर रहा है. जिससे पुलिस ने उसके घर पर दबिश दी लेकिन वह भाग गया. इसके बाद पुलिस ने उसके पड़ोसियों को उसका नाम पूछकर गवाहदारों के समक्ष घर की तलाशी ली है. उसके घर पर 105 प्लास्टिक बोरी में क्रमश: 20 किलो के अनुसार 2100 किलो महुआ 80 रु. के अनुसार 1 लाख 68 हजार रु. का माल अवैध रूप से पाया गया.

    दूसरी कार्रवाई में धीरज बरियेकर के घर छापा मारा गया. जहां बाथरूम के पास 35 प्लास्टिक बोरी में रखा 700 किलो महुआ कीमत 56 हजार रु. का माल जब्त किया गया. इसी तरह तीसरी कार्रवाई में शीला खरोले के घर पर छापा मारा गया. जिसमें 18 प्लास्टिक बोरी में भरकर रखा 360 किलो महुआ कीमत 28 हजार 800 रु. का माल जब्त किया गया.

    तिरोड़ा पुलिस थाने में महाराष्ट्र शराब बंदी कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है. उक्त कार्रवाई सहायक पुलिस निरीक्षक ईश्वर हवनते, उपनिरीक्षक राधा लाटे, कांस्टेबल बर्वे, शैलेश दमाहे, सनोज सपाटे व दिनेश अंबुले ने की है.