Jayant Patil

Loading

गोंदिया. पूर्व केंद्रीय मंत्री सांसद प्रफुल पटेल की अनुशंसा पर प्रदेशाध्यक्ष जयंत पाटील के दौरे को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस भवन में बैठक हुई. पार्टी की गतिविधियों, विस्तारीकरण व आगामी जिला परिषद, पंचायत समिति व नगर पंचायत के चुनाव को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष व राज्य जलसंपदा मंत्री जयंत पाटील, सांसद प्रफुल पटेल की अनुशंसा पर 30 व 31 जनवरी को भंडारा व गोंदिया जिले के दौरे पर आ रहे है.

बैठक में पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन ने पाटील के दौरे को लेकर विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सिंचन की अनेक योजनाएं प्रलंबित है, जिन्हें लेकर प्रफुल सक्रिय हैं, इस संदर्भ में पाटील को अवगत कराया जाएगा.

जिलाध्यक्ष पंचम बिसेन, विधायक मनोहर चंद्रिकापुरे, पूर्व सांसद डा. खुशाल बोपचे, विजय शिवणकर, नरेश माहेश्वरी ने भी संबोधित किया. पंचम बिसेन, गंगाधर परशुरामकर, किशोर तरोणे, केतन तुरकर, कुंदन कटारे, छोटू पटले, घनश्याम मस्करे, राजू एन जैन, प्रेमलाल रहांगडाले, केवल घेले, सीके बिसेन, कमल बहेकार, सुरेश हर्षे, सुखराम फुंडे, मनोज डोंगरे, तुकाराम बोहरे, यशवंत परशुरामकर, बाबा बहेकार, कैलाश पटले, देवचंद तरोणे, अजय गौर, रविकांत बोपचे, किशोर पारधी, गोपाल तिराले, दुर्गा तिराले, नीता रहांगडाले, अनिता तुरकर, सुशीला हलमारे, रजनी गिरहेपुजे, ज्योति मड़ावी, कल्पना बहेकार, तिर्थराज हरिणखेडे, गणेश बरडे, डॉ. अविनाश जायस्वाल आदि उपस्थित थे.