File Photo
File Photo

Loading

गोंदिया. इस बार ठंड की शुरुआत विलंब से हुई है. इससे बचाव के लिए पहनने वाले विभिन्न प्रकार के गर्म कपड़ों की खरीदी करने शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र के ग्राहक आ रहे हैं. जिससे बाजार की दूकानों में ग्राहकों की भारी भीड़ दिखाई दे रही है. दिवाली के बाद अब ठंडी का जोर बढ़ रहा है, ठंडी से संरक्षण के रूप में गर्म कपड़ों की बड़ी मांग होती है, शीत मौसम में विभिन्न प्रकार के स्वेटर व अन्य सामग्री के माध्यम से ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए छोटे बड़े व्यापारियों ने अपनी दूकानों को सजाकर रखा है, शहर के इंदिरा गांधी स्टेडियम परिसर में तिब्बती कैम्प के कानदारों की दूकानों में अधिक भीड़ दिखाई दे रही है, वहां कई तरह की ऊलन आयटम की दूकानें लगी हैं.

लगातार बढ़ रही ठंड

महंगे व फैशनेबल ऊलन कपड़ों की वहां भरमार है, युवाओं को एक साथ खरीददारी करते देखा जा रहा है. जिससे दूकानों में भीड़ लगी रहती है. ठंड बढ़ने से गर्म कपड़ों की मांग भी बढ़ गई है. छोटे से बड़े लोगों तक विभिन्न डिसाइन के स्वेटर व जैकेट्स बाजार में उपलब्ध हैं.  जेन्ट्स, लेडिज स्वेटर, मफलर, स्कार्फ, लेस्कोटी, स्वेटकोटी, कुर्ता पैटर्न, सलवार शूट, जैके ट, टी शर्ट, जेन्टस मास्क, फैन्सी स्वेटर, हैंड ग्लोव्स, महिलाओं की स्टोल, शॉल, सॉक्स, कानटोपी, कानपटटी, टोपी, कैप्स आदि की मांग अधिक है.