Deori Nagar Panchayat

  • मुख्याधिकारी को मिली थी शिकायतें

Loading

देवरी. स्थानीय नगर पंचायत कर्मियों की ओर से कोविड 19 की कार्रवाई के दौरान स्ययं सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करने को लेकर पार्षद संतोष तिवारी ने नपं मुख्याधिकारी से शिकायत की थी. जिसे गंभीरता से लेते हुए मुख्याधिकारी विवेक मेश्राम ने नपं के कर निर्धारण व प्रशासकीय अधिकारी तथा नोडल अधिकारी विठ्ठल हजारे, सीएलटीसी समन्वयक अमोल पटले, जलापूर्ति अभियंता तथा पर्यवेक्षक सचिन मेश्राम व बांधकाम अभियंता अक्षय झीरपे को कारण बताओ नोटिस थमाया.

सभा नहीं किया सोसल डिस्टेंसिंग का पालन
नोटिस में कहा है कि कोविड 19 के सर्वेक्षण के लिए नियुक्त किए गए शिक्षक व कर्मचारियों की बैठक नपं सभागृह में किसी भी वरिष्ठ अधिकारी तथा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष को जानकारी दिए बगैर आयोजित की गई. सभा में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया. कार्य गैर जिम्मेदाराना है. अत: इसका लिखित खुलासा 24 घंटे में दिया जाए, अन्यथा एक तरफा कार्रवाई की जाएगी. ऐसे निर्देश मुख्याधिकारी ने दी.