MLA Korote

  • विधायक कोरोटे ने दी जानकारी

Loading

सालेकसा. आदिवासी बहुल व नक्सलग्रस्त अतिसंवेदनशील के नाम से पहचानी जाने वाली सालेकसा तहसील में पिछले कुछ वर्षों से अनेकों व्यापारियों द्वारा किसानों का शोषण कर अनाज की कालाबाजारी की जा रही है. खून पसीना एक कर खेत से उत्पादन लेने वाले किसानों पर अन्याय नहीं होने दिया जाएगा. उक्त विचार शासकीय विश्रामगृह सालेकसा में आयोजित चर्चा में विधायक सहषराम कोरोटे ने व्यक्त करते हुए कहा कि हमने किसानों को बोनस मंजूर कराया लेकिन उसमें भी भ्रष्टाचार होने की जानकारी मिलते ही बोनस वितरण को रोककर जांच प्रारंभ कर दी. जांच पूर्ण होते ही पात्र लाभार्थियों को शीघ्र बोनस दिया जाएगा.

उन्होंने बताया कि हाल ही में रबी मौसम की फसल उत्पादन से अधिक खरीदी भात गिरणी सालेकसा व अन्य आदिवासी सहकारी संस्थाओं में हुई है, अत: बोगस व्यक्तियों के नाम से सात बारा तैयार कर धान खरीदी किए जाने की बात सामने आते ही जिलाधीश के मार्गदर्शन में जांच समिति बिठाई गई है. इससे समाधानकारक हल नहीं मिलने से कालाबाजारी रोकने के लिए पुन: उच्च स्तरीय जांच कराई जाएगी व आगामी खरीफ मौसम के लिए पहले से ही व्यवस्था की जाएगी.