Representational Pic
Representational Pic

  • रेलवे मंडल व इंडिया पोस्ट का संयुक्त उपक्रम

Loading

गोंदिया. नागपुर रेलवे मंडल व इंडियापोस्ट संयुक्त रूप से कार्य कर गोंदिया, भंडारा व नागपुर जिला तथा इतवारी से डाक / पार्सल को विशेष पार्सल ट्रेनों के माध्यम संचालित कर डोर-टू-डोर डिलीवरी सेवा की दिशा में कार्य प्रारम्भ किया गया. इतवारी से 50 पोस्टल पैकेट (0.44 टन) झारसुगुड़ा व 32 पोस्टल पैकेट (0.45) टन टाटानगर भेजा गया.

उल्लेखनीय है कि रेलवे देश भर में पोस्टल कन्साइनमेंट को डोर टू डोर डिलीवरी के लिए इंडिया पोस्ट के साथ गठजोड़ पर काम कर रही है. इसी क्रम में मंडल के अंतर्गत पोस्टल सेवाओं को रेल द्वारा संचालित करने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है. इस उद्देश्य से वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विकासकुमार कश्यप के दिशा-निर्देशनुसार मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक अनुराग कुमार सिंह व वाणिज्य निरीक्षकों द्वारा पोस्टल अधिकारियों के साथ प्रमुख मार्गों पर पोस्टल सेवा रेलवे के माध्यम से करने चर्चा की.