सट्टा अड्डे पर छापा

  • RR व CSK क्रिकेट के बीच था मैच

Loading

गोंदिया. स्थानीय सिविल लाइन निवासी सुधांशु अशोक पांडे के घर पर छापा मारकर इंडियन प्रिमीयर लिग टी-20 अंतर्गत राजस्थान रॉयल वर्सेस चेन्नई सुपर किंग्स क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते हुए गिरफ्तार कर उसके पास से कुल 35 हजार रुपये की विभिन्न सामग्री जब्त की गई. इस संबंध में जिला पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे को सूचना मिली थी. इसके आधार पर एसडीपीओ जगदीश पांडे के मार्गदर्शन में शहर थानेदार बबन आव्हाड, सहायक पुलिस निरीक्षक नितिन सावंत व कैलाश गवते सहित पुलिस कर्मियों ने कथित आरोपी के घर छापा मारा.

नागपुर के युवक से खरीदा था ID व पासवर्ड 

इस दौरान सुधांशु पांडे रूम में बैठकर क्रिकेट मैच पर अपने मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा खिलाते पाया गया. हिरासत में लेकर जांच पड़ताल की गई. जिसमें वह क्रिकेट घोड़ा एक्सचेंज इस एप पर क्रिकेट बैटिंग में लोगों से पैसे लेकर हारजीत खिला रहा था. इसके लिए उसने आईडी व पासवर्ड यह नागपुर निवासी तुषार माहुले से खरीदी की थी. इतना ही नहीं कमीशन पर क्रिकेट सट्टा खेलने वालों में अर्जुनी मोरगांव निवासी जतीन पालीवाल, पारस चंदेल, नागपुर निवासी दुर्गेश डोंगरे व लांजी मध्य प्रदेश निवासी सोनू (कुणाल), नागपुर कोंढाली निवासी निरज राठौड का समावेश है. 

35,000 का माल जब्त

इस दौरान सुधांशु के घर से सैमसंग कंपनी का नोट 8 मोबाइल कीमत 25 हजार, ओपो कम्पनी का एफ 9 प्रो मोबाइल कीमत 10 हजार रुपये इस तरह कुल 35 हजार रुपये के माल की जब्ती की गई. इन सभी के खिलाफ शहर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया. कार्रवाई में कांस्टेबल रविकांत दराडे, जागेश्वर उईके, ओमेश्वर मेश्राम, सुबोधकुमार बिसेन, योगेश बिसेन, छगन विठ्ठले, विनोद शहारे, रॉबीनसन साठे व रवि राठौड ने सहयोग किया.