weather
File Pic

Loading

गोंदिया. मानसून पूर्व की पहली बारिश 31 मई की रात कुछ क्षेत्रों में हुईं, वहीं मंगलवार को सुबह से लेकर दोपहर 11 बजे तक वर्षा चलते रही. जिससे भीषण गर्मी से राहत मिली है. जिले में अधिकांश तहसीलों में बारिश हुई. रविवार की सुबह से ही बारिश होने के आसार नजर आ रहे थे. बारिश के शुरू होते ही मिट्टी की खुशबू जिधर-उधर फैल गई. कुछ उत्साही बच्चों ने इस पानी में भीग कर मजा लिया. वहीं लोगों ने बारिश से बचने रेन कोट भी निकाल लिए. 

जिले में कई स्थानों पर बरसे बादल
जिले सहित अन्य स्थानों पर यह बारिश हुई. जिससे मंगलवार को वातावरण में ठंडक रही. वातावरण इतना ठंडा था कि कूलर लगाने की जरूरत नहीं पड़ी. वैसे भी मौसम विभाग ने 1 से 4 जून तक मूसलाधार बारिश होने की संभावना व्यक्त की है. कल की बारिश से जिन लोगों के घरों की छतें कवेलू, टीन की है उन्हें आज प्लास्टिक पन्नी खरीदने के लिए बाजार का रूख करना पड़ा. इस बारिश से अंडरग्राउंड मार्ग में पानी भर गया था. जिससे लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. मार्ग में पानी के साथ-साथ कचरा व झिल्लियां आने से वाहन चलाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा.