ration
File Photo

Loading

तिरोड़ा. 1 माह पूर्व तक स्वस्त धान्य दूकानदार थंब लगाकर कार्डधारक को राशन देते थे, लेकिन कोरोना काल में 1 माह से ग्राहक कार्ड धारक का थंब लगाकर राशन देने की सरकार ने सख्ती कर दी, लेकिन तहसील के अधिकांश गांव में कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं. इस महामारी को देखते हुए हर व्यक्ति भयभीत है. वहीं दूकानदारों भी डरे हुए हैं.

चेक नहीं होती रिपोर्ट
हर कार्डधारक की डाक्टरों द्वारा रिपोर्ट चेक नहीं की जाती, जिससे सही स्थिति का पता नहीं लग पाता है.  स्वस्त धान्य दूकानदार संगठन ने मांग की है कि ग्राहक कार्ड धारक का थंब लगाने का आदेश रद्द कर दूकानदार का थंब लगाने का आदेश दिया जाए. जब तक यह आदेश नहीं आता तब तक वे कार्ड धारक को थंब लगाने नहीं देंगे व स्वस्त धान्य दूकान बंद रख राशन नहीं देंगे.