नाना पटोले (Photo Credits-ANI Twitter)
नाना पटोले (Photo Credits-ANI Twitter)

    Loading

    तिरोडा. स्थानीय ड्रिम गार्डन में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व विधायक नाना पटोले की अध्यक्षता में सभा आयोजित हुई. उनका जाहीर सत्कार किया गया. इस अवसर पर भाजपा व राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के लक्ष्मीनारायण दुबे सहित तिरोडा व गोरेगांव तहसील के अनेक कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी में प्रवेश किया. इन सभी का कांग्रेस का दुप्पटा पहनाकर नाना पटोले ने सत्कार किया. कोरोना जैसी महामारी के संकटकाल में देहातों के निजी डाक्टरों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए मरीजों का उपचार किया.

    ऐसे डाक्टरों का भी सत्कार किया गया. कायाध्यक्ष रत्नदीप दहीवले, प्रदेश सचिव सीए विनोद जैन व अमर वराडे, पूर्व सदस्य प्रीति रामटेके, युवक कांग्रेस अध्यक्ष ओमप्रकाश पटले, महिला शहर अध्यक्ष रुबीना मोतीवाला, डुमेश्वर चौरागडे उपस्थित थे. तहसील अध्यक्ष राधेलाल पटले ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि आने वाले जिप व पंस तथा नगर परिषद के चुनाव की तैयारी में लग आए व आम जनता के कार्य कर कांग्रेस का परचम इन तीनों संस्थाओं पर फहराएं. 

    पूर्व विधायक दिलीप बंसोड ने कहा कि तहसील जिप 7 व पंस 14, गोरेगांव जिप 6 व पंस 12 तथा तिरोडा विधानसभा में आने वाली गोंदिया तहसील की जिप 3, पंस 6 इन सभी सिटों पर कांग्रेस का परचम लहराकर ही हम शांत बैठेंगे ऐसा मन में कार्यकर्ता निश्चयकर आम जनमा के कार्य को वरियता देकर करें.

    महाराष्ट्र विधानसभा के इतिहास में यह पहली बार हुआ कि नाना पटोले अध्यक्ष रहते हुए हक्कभंग प्रस्ताव पटल पर लाया गया, जबकि इसके पहले विधायकों द्वारा लाया जाता था, पटोले की अध्यक्षता में निश्चित संपूर्ण महाराष्ट्र में कांग्रेस का वर्चस्व बढेगा, बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता व नए किसान सदस्यों को कर्ज वितरण करा देने पर जोर देने की मांग अध्यक्ष के सामने रखी. विधायक कोरोटे ने कहा कि पूर्व विधायक दिलीप बंसोड की कार्यप्रणाली आम जनता के बीच जाकर काम करने की है, पद पर रहते हुए भी व आज पद न रहते हुए भी है, यही गुण व विचार जनप्रतिनिधि में रहना चाहिए. आघाडी सरकार किसान, मजदूर व आम जनता के साथ है. 

    नाना पटोले ने कहा नरेंद्र मोदी की हिटलरशाही नीति मैं बोलु सो कायदा है, किसान-ओबीसी की बात रखनी उन्हें रास नहीं आयी व जिससे मुझे सांसद का इस्तीफा देना पडा तब मधुकर कुकडे को केंद्र में मोदी सरकार रहते हुए निर्वाचित कराया, मनमोहनसिंह व अटल बिहारी सरकार में पेट्रोल पर 1 रु. टैक्स लिया जाता था अब 18 रु. लिया जा रहा है, इसकी वजह से पेट्रोल, डीजल के दाम बढ रहे है, खाने का तेल छोटे से बडे सभी को लगता है उसके भाव आसमान छू रहे है. 

    आज तक कभी नहीं बढे उतने गैस के दाम  बढ गए की मजदूर गरीब वर्ग फिर से लकडी जलाने को मजबूर है, केंद्र सरकार की गलत नीति से आम जनता का जिना हराम हो गया है, बेरोजगारी बढी है, यह सरकार ओबीसी विरोधी है. उन्होंने महंगाई के मुद्दे पर केंद्र सरकार को आडे हाथों लिया और कांग्रेस को सभी चुनावों में जिताने का मनसुबा रखने की कार्यकर्ताओं से अपील की. 

    कांग्रेस जिलाध्यक्ष डा. नामदेवराव किरसान, महिला जिलाध्यक्ष उषा शहारे, पूर्व जिप सभापति रमेश अंबुले, शहर अध्यक्ष ठमेंद्रसिंह चौहान, तहसील महिला कांग्रेस अध्यक्ष पूनम रहांगडाले, जागेश्वर निमजे, जितेंद्र कटरे, पूर्व सभापति  पी.जी. कटरे, मूरलीदास गोंडाने, हितेंद्र जांभुलकर, केलवतकर, धनलाल पटले आदि ने भी विचार व्यक्त किए. संचालन रमेश टेंभरे ने किया व आभार संजय किंदरले ने माना.