train
File Photo

Loading

गोंदिया (का). कोरोना की इस अवधि में यात्रियों को राहत दिलाने के लिए रेल प्रशासन की ओर से 1 जून 2020 से विभिन्न स्टेशनों से अलग-अलग दिशाओं में कुल 200 स्पेशल मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन शुरू किया जा रहा है. इसमें दपूम रेलवे नागपुर मंडल अंतर्गत तीन ट्रेनें चलेंगी. इन ट्रेनों में गोंदिया-रायगढ़ के बीच चलने वाली ट्रेन क्र. 02070/02069 जनशताब्दी एक्सप्रेस आज 1 जून को दोपहर 1.25 बजे गोंदिया आएगी व 3 बजे रवाना होगी. ट्रेन क्र. 02810/02809 हावड़ा-मुंबई हावड़ा एक्सप्रेस 2 जून को 12.02 बजे गोंदिया आएगी तथा वापसी में 4 जून को दोपहर में 1.08 बजे गोंदिया पहुंचेगी.

इसी तरह ट्रेन क्र. 02834/02833 हावड़ा-अहमदाबाद हावड़ा एक्सप्रेस 2 जून को आमगांव में शाम 4.11 बजे, गोंदिया 4. 41 बजे व तिरोड़ा में 5.06 बजे पहुंचकर रवाना होगी. यही ट्रेन वापसी में 4 जून को तिरोड़ा में शाम 7.25 बजे, गोंदिया 7.58 बजे व आमगांव में 8.15 बजे पहुंचकर रवाना होगी.

उल्लेखनीय है कि 4 जून से यह ट्रेनें नियमित चलेगी. इन ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने कुछ नियम व शर्तें अनिवार्य की है. इसके तहत केवल कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही रेलवे स्टेशन में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. सभी यात्रियों को स्टेशन में प्रवेश व यात्रा के दौरान मास्क पहनना व स्टेशन पर थर्मल स्क्रीनिंग के लिए 90 मिनट पहले आना अनिवार्य है. यात्रियों को स्टेशन व ट्रेन के भीतर सामाजिक दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग) का पालन करना होगा. गंतव्य पर पहुंचने पर यात्रियांे को गंतव्य स्टेशन तक केंद्र शासन द्वारा निर्धारित स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का पालन करना होगा.