Containment Zone
File Photo

Loading

गोंदिया. जिले में कुल 91 कंटेनमेंट जोन है.  इनमें गोंदिया तहसील के चांदनीटोला, कुड़वा, सिविल लाइन, यादव चौक, रेलटोली, रेलवे लाइन, श्रीनगर, शास्त्री वार्ड, संगम बिल्डिंग गली, श्रीनगर, क्षत्रिय मार्ग श्रीनगर, सिंधी कालोनी, सालेकसा तहसील में भजेपार, सीतेपार, झालिया, धानोली, तिरखेड़ी, केहरीटोला व गोर्रे, देवरी तहसील में भागी, गरवारटोली, नवाटोला, देवरी शहर में वार्ड क्र. 5, 7, 9, 10, 16 व 17, सड़क अर्जुनी तहसील में कोलारगांव, हलबीटोला, डव्वा, मुंडीपार, सड़क अर्जुनी में वार्ड क्र.14 शामिल है.

उसी प्रकार सौंदड़ का गांधी वार्ड, कोहडीटोला, रेंगेपार व खाडीपार, गोरेगांव तहसील के तेढ़ा व पिंडकेपार, तिरोड़ा तहसील के ग्राम बिरसी 1 व 2, वडेगांव, मुंडीकोटा, सतोना, लाखेगांव, माल्ही, लोणार, खैरबोडी, गुबाधावड़ा, वडेगांव 2, गोंडमोहाडी, पाटिलटोला, गराड़ा, इसापुर, सेजगांव, पालडोंगरी, पिपरिया, खुर्शीपार, उमरी, पांजरा, सरांडी बाजार चौक, घोगरा, सरांडी, घोगरा 2, मुंडीकोटा बाजार चौक, वडेगांव 2, मुंडीकोटा रेलवे स्टेशन, खोलगांव, सालेबर्डी, खैरलांजी, कवलेवाड़ा, बयाबाब (मुंडीकोटा), तिरोड़ा शहर के न्यू सुभाष वार्ड, नेहरू वार्ड, गुरुदेव वार्ड, महात्मा गांधी वार्ड, रविंद्र वार्ड, लक्ष्मी वार्ड, शहीद मिश्रा वार्ड, महात्मा फुले वार्ड व लक्ष्मीनगर, बेलाटी खुर्द, अर्जुनी मोरगांव तहसील के भिवखिडकी, सिंगलटोली, ताड़ागंव व वडेगांव, आमगांव तहसील के चिरचाड़बांध, तिगांव, बनगांव, डोंगरगांव, पदमपुर, रिसामा व भवभूति वार्ड का समावेश है.

000