197 teachers' December salary halted
Representative Pic

Loading

सिरोंचा. सिरोंचा पंस अंतर्गत शिक्षा विभाग में सभी रिक्त पड़े पद शैक्षणिक सत्र शुरू होने के पूर्व भरने की मांग आदिवासी विद्यार्थी संगठन ने जिप अध्यक्ष अजय कंकडालवार व जिप उपाध्यक्ष मनोहर पोरेटी को सौंपे ज्ञापन में की है. दोनों सिरोंचा दौरे पर आए थे. आविसं के तहसील अध्यक्ष बानय्या जनगम व सल्लागार रवि सल्लम ने शिक्षा विभाग के रिक्त पद भरने संदर्भ में चर्चा कर ज्ञापन सौंपा गया.

ज्ञापन में कहा है कि, सिरोंचा के शिक्षा विभाग में गुटशिाधिकारी, अधीक्षक, विस्तार अधिकारी श्रेणी 2 के 4 पद, श्रेणी 3 के 4 पद, केंद्र प्रमुख के 8 पद, उच्च श्रेणी प्रधानाध्यापक, विषय शिक्षक 5 पद व प्राथमिक शिक्षकों के 36 पद कुल शिक्षा विभाग में विभिन्न पदों के 62 पद रिक्त है. 

शिक्षा पर पड़ रहा विपरीत असर
रिक्त पदों से ग्रामीण व शहरी क्षेत्र छात्रों के प्राथमिक शिक्षा पर विपरीत परिणाम हो रहा है. जिससे होने वाले रिक्त पद तत्काल भरने की मांग की है. इस समय जिप अध्यक्ष कंकडालवार व उपाध्यक्ष पोरेटी ने सिरोंचा पंस अंतर्गत आनेवाले शिक्षा विभाग के रिक्त पद तत्काल भरने का आश्वासन आविस के पदाधिकारियों को दिया.