71,365 covid cases reported in India, 1,217 deaths in the country
File

Loading

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच एक राहत देने वाली ख़बर भी आई है. इस महामारी से ठीक होने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकरी देते हुए कहा, “भारत में कोरोना वायरस से 14.2 लाख लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं, जिसके बाद रिकवरी दर 68.32 प्रतिशत हो गया है.”

मृत्यु दर गिरकर 2.04 प्रतिशत हुई 
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दी गई जानकरी के अनुसार देश  में कोरोना वायरस से मरने वालों का प्रतिशत लगातार गिरता जा रहा है. मौजूदा समय में मृत्यु दर गिरकर 2.04 प्रतिशत हो गई है, जो पहले 2.09प्रतिशत थी. शुक्रवार को देश में कोरोना वायरस से 933 लोगों ने दम तोड़ा, जिसके बाद मरने वालों की संख्या 42,518 हो गई है.

आठ राज्यों ने राष्ट्रीय औसत से ज्यादा मौत 
मंत्रालय ने कहा, ‘ भारत के कोरोना के सक्रिय मामलों के 9% और मरने वालों के 14% की रिपोर्ट करने वाले 8 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के लगभग 13 जिले हैं, जो राष्ट्रीय मामले की मृत्यु दर (सीएफआर) औसत से अधिक है.

संक्रमितों का अकड़ा 20 लाख पार 
शनिवार को जारी आकड़ो के अनुसार कोविड-19 के एक दिन में 61,537 नये मामले आने के साथ संक्रमण के कुल मामले 20,88,611 हो गई है. जिसमे अब तक 14,27,005 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 68.32 प्रतिशत हो गई है. देश में अभी 6,19,088 मरीज उपचाररत हैं.