rahul gandhi
File Pic

    Loading

    नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष (Former Congess President) और वायनाड से सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आखिर कोरोना की वैक्सीन लगवा ली है। जिसके कारण वह दो दिनों से संसद (Parliament) की कार्रवाई में उपस्थित नहीं हैं। शुक्रवार को सूत्रों ने यह जानकारी दी। हालांकि उन्होंने कौन-सी वैक्सीन (Corona Vaccine) ली है, इसकी जानकारी नहीं मिली है।

    ज्ञात हो कि, कोरोना वैक्सीन को लेकर राहुल गांधी लगातार मोदी सरकार पर हमलावर रहे हैं। वह लगातार ट्वीट के माध्यम से वैक्सीन की कमी का मुद्दा उठाकर प्रधानमंत्री मोदी और सरकार को कटघरे में खड़े करते रहे हैं

    वहीं राहुल के इन हमलों पर भारतीय जनता पार्टी भी उनसे वैक्सीन ली है या नहीं ली इस पर सवाल कर पलटवार करती रही है। पार्टी के प्रवक्ता हर मौके पर गांधी परिवार से वैक्सीन लगाने की बात जनता को बताने की कहती रही है