कोरोना के बाद देश में नौकरियों की रफ़्तार बढ़ी, लेकिन 10 राज्यों में बेरोज़गारी डबल डिजीट

Loading

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Corona Virus) ने लोगों के स्वास्थ्य (Health) के साथ साथ अर्थव्यवस्था (Economy) पर गहरा असर डाला है. इस दौरान उद्योग पर बंद होने के वजह से नौकरियों पर भी बड़ा असर पड़ा है. लेकिन जैसे जैसे अनलॉक (Unlock) के तहत लॉकडाउन (Lockdown) में ढील दी जा रही है, वैसे ही नौकरियों की स्थिति सुधर रही है. सेंटर फॉर मोनिटरिंग इन इंडियन इकॉनमी (Centre for Monitoring Indian Economy) ने मंगलवार को रिपोर्ट जारी की है, जिसके अनुसार अनलॉक के बाद देश में नौकरियों की संख्य में वृद्धि  रही है, लेकिन उसके बाद भी 10 राज्यों में बेरोज़गारी डबल डिजीट में पहुँच गई है.
 

10 राज्यों में सबसे ज्यादा बेरोजगारी दर 

सीएमआईइ के जारी आकड़ो के अनुसार देश के 10 राज्य में बेरोजगारी दर सबसे ज्यादा है. इन राज्यों में उत्तराखंड, हरियाणा, त्रिपुरा , जम्मू और कश्मीर, गोवा, राजस्थान, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, बिहार, पुडुचेरी शामिल है. इस सूचि में उद्योग-धंधे वाले अग्रणी राज्यों में  शामिल हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली भी भजी बेजरोजगारी दर डबल डिजिट में है.
 
क्रमांक    राज्य  प्रतिशत 
1 उत्तराखंड  17.4
2 हरियाणा  17.4
3 त्रिपुरा  17.4
4 जम्मू-कश्मीर  16.2
5 गोवा  15.4
6 राजस्थान  15.3
7 दिल्ली  12.5
8 हिमाचल प्रदेश  12.0
9 बिहार   11.9
10 पुद्दुचेरी  10.9

 

शहरी इलाकों में बेरोजगारी ज्यादा

जारी आकड़ो के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र के मुकाबले शहरी क्षेत्रों में बेरोजगारी दर ज्यादा रही. सितंबर महीने में ग्रामीण क्षेत्र में  बेरोजगारी दर जहां   5.86% रही, वहीं शहरी क्षेत्र में 8.45% रही है. वर्तमान में देश की बेरोजगारी दर 6.67% है.
 

चार राज्यों सबसे कम बेरोजगारी दर

एक ओर जहां 10 राज्यों में बरोजगारी दर सबसे ज्यादा है. वहीं पांच राज्य ऐसे भी हैं, जहां दर एक से लेकर तीन प्रतिशत तक है. इसमें असम, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और ओडिशा शामिल है.
क्रमांक  राज्य  प्रतिशत 
1 असम 1.2
2 कर्नाटक 2.4
3 छत्तीसगढ़ 2.0
4 ओडिशा 2.1
5 तेलंगाना  3.3

 

अन्य राज्यों का हाल 

रिपोर्ट के अनुसार देश में कई ऐसे राज्य भी है जिनका बेरोजगारी दर तीन प्रतिशत से लेकर 10 प्रतिशत तक हैं. जिनमें कई राज्य ऐसे हैं जहां बेरोजगारी दर औसत से ज्यादा है. जिनमें आंध्र प्रदेश, गुजरात, झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मेघालय, पंजाब, सिक्किम, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल हैं. 

क्रमांक  राज्य  प्रतिशत 
1 गुजरात 3.4
2 मध्य प्रदेश 3.9
3 उत्तर प्रदेश 4.2
4 मेघालय 4.3
5 महाराष्ट्र 4.5
6 तमिलनाडु 5.0
7 केरल 5.9
8 सिक्किम 5.7
9 आंध्र प्रदेश  6.4
10 झारखंड 8.2
11 पश्चिम बंगाल 9.3
12 पंजाब 9.6