Congress welcomed the decision to ban the Chinese app, and demanded effective action

Loading

नयी दिल्ली. गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने बृहस्पतिवार को राज्य की भाजपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने सवाल किया कि क्या यह विश्व में अकेली ऐसी सरकार नहीं है, जिसने वैश्विक महामारी के बीच जनता को छोड़ दिया। राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 492 नये मामले सामने आये जो कि अभी तक एक दिन में सामने आये सबसे अधिक मामले हैं। इससे राज्य में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 18,601 हो गए। वहीं 33 और मरीजों की कोविड-19 से मौत हो गई। पटेल ने ट्वीट किया, ” क्या विश्व में गुजरात सरकार अकेली ऐसी नहीं है, जहां, 1) सरकार ने वैश्विक महामारी के बीच जनता को छोड़ दिया? 2) गरीब मजदूरों के रेल किराए के लिए धन देने से मना कर दिया? 3) लेकिन राज्यसभा चुनाव में खरीद-फरोख्त के लिए पैसा खर्च करने का कोई अवसर नहीं गंवाया?”