एडीजी जितेंद्र कुमार (Photo Credits-ANI Twitter)
एडीजी जितेंद्र कुमार (Photo Credits-ANI Twitter)

    Loading

    नई दिल्ली: बिहार (Bihar) के कटिहार (Katihar) में मेयर शिवराज पासवान की गोली मारकर दिन-दहाड़े हत्या कर दी गई। इस मामले के बाद सूबे में सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा हो गया है। इसी बीच पुलिस ने बड़ा एक्शन लेते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। 

    वहीं पूरे मामले पर पटना के एडीजी जितेंद्र कुमार ने कहा कि कल रात 9:15 बजे कटिहार में मेयर पासवान की हत्या हुई है उनके भाई के बयान पर 11 नामजद अभियुक्तों और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज़ किया गया है और इसमें 4 अभियुक्तों की गिरफ्तारी भी हो गई है। अन्य अभियुक्तों के लिए सर्च जारी है।

    गौरतलब है कि कटिहार के मेयर शिवराज पासवान को आरोपियों ने तीन बार गोली मारी। जिससे वह घायल हो गए। फिर उन्हें केएमसीएच ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। यह पूरी वारदात शिवराज पासवान की संतोष कॉलोनी में घटी थी।