modi

Loading

नयी दिल्ली.  बिहार (Bihar) विधान सभा चुनाव (Vidhan Sabha Elections) के ठीक पहले केंद्र सरकार अब वहां कई योजानाओं के उपहार बिहार  (Bihar) कि जनता को दे रही है। इसी कड़ी में आज PM नरेंद्र मोदी (NarendraModi) आज यानि 18 सितंबर को दोपहर 12 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मिथिलांचल को जोड़ने वाले बहुपेक्षित कोसी रेल महासेतु (Kosi Rail Mahasetu) का आज उदघाटन करेंगे।

इसके साथ ही PM मोदी समस्तीपुर रेलमंडल की कई योजनाओं का भी  उद्घाटन करने वाले हैं। वहीं वे सुपौल से आसनपुर कुपहा डेमो ट्रेन के परिचालन को भी हरी झंडी दिखाने वाले हैं। विदित हो कि वर्ष 887 में निर्मली और भपटियाही (सरायगढ़) के बीच मीटर गेज लिंक भी बनाया गया था जो कि 1934 में विनाशकारी भूकंप से नष्ट हो गया था। जिसके चलते  कोसी और मिथिलांचल दो भागों में विभक्त हो  गया था।

वहीं इसके काफी समय बाद 6 जून 2003 को तत्कालीन PM अटल बिहारी वाजपेयी ने निर्मली के एक कॉलेज में आयोजित समारोह में कोसी मेगा ब्रिज लाइन परियोजना की आधारशिला रखी थी। यही कोसी रेल महासेतु जो अब तैयार हो गया है और  1।9 किलोमीटर लंबा है। वहीं इसके निर्माण में 516 करोड़ रुपये की लागत आई है।