‘आत्मनिर्भर बिहार’ के लिए BJP के बड़े वादे, देंगे कोरोना का फ्री टीका-30 लाख मकान

Loading

पटना. आखिर बिहार विधासभा चुनाव (Bihar Vidhan Sabha Election) के लिए बीजेपी (BJP) ने आज यानी गुरूवार को अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने स्वयं पटना से यह संकल्प पत्र जारी किया। बीजेपी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में 11 बड़े संकल्प या वादें किए हैं और साथ ही सत्ता में आने के बाद उन्हें पूरा करने का भी वादा किया है। इसके साथ ही बीजेपी ने अपना नया नारा ‘भाजपा है तो भरोसा है’ और ‘5 सूत्र, एक लक्ष्य, 11 संकल्प’ भी आज इसमें शामिल किया है।

इसके साथ ही आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, भूपेंद्र यादव समेत अन्य नेताओं ने यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस को भी संबोधित किया था। वहीं निर्मला सीतारमण ने लोगों से अपील भी कि जबतक कोरोना वैक्सीन नहीं आती है, तबतक मास्क ही वैक्सीन है। उन्होंने यह भी बताया कि जब भी यह वैक्सीन आ जाएगी इस बड़े स्तर पर उत्पादन होगा।

क्या संकल्प हैं बीजेपी के संकल्प पत्र में:

बीजेपी ने अपने चुनावी संकल्प पत्र में 11 वादे किये हैं, जो इस प्रकार हैं,

  1.   हर बिहारवासी को मिलेगा मुफ्त कोरोना वैक्सीन 
  2.     अब मेडिकल, इंजीनियरिंग समेत अन्य तकनीकी शिक्षा को हिन्दी भाषा में होगा उपलब्ध 
  3.     साल भर में पूरे प्रदेश में तीन लाख नए शिक्षकों की होगी भर्ती
  4.     आईटी हब में अगले 5 साल में 5 लाख रोजगार
  5.     वादा एक करोड़ महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का 
  6.     स्वास्थ्य विभाग में एक लाख लोगों को नौकरी। 2024 तक दरभंगा एम्स होगा चालू 
  7.     धान और गेहूं के बाद अब दलहन की खरीद भी होगी MSP की दरों पर
  8.     साल 2022 तक 30 लाख लोगों को पक्के मकान
  9.     15 नए प्रोसेसिंग उद्योग अगले 2 साल में 
  10.   मीठे पानी में पलने वाली मछलियों का उत्पादन बढ़ाना
  11.    किसान उत्पाद संघों की होगी बेहतर सप्लाई चेन, होंगे10 लाख रोजगार पैदा होंगे

BJP

इसके साथ ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने  विजन डॉक्यूमेंट जारी करते हुए कहा कि, “बीजेपी ने अपने सभी वादे पूरे करके दिखाए हैं, ऐसे में हम जो संकल्प ले रहे हैं बिहार की जनता जानती है हम ही पूरा कर सकते हैं। निर्मला सीतारमण ने कहा कि पहले की सरकार के लिए यहां रोजगार देना महत्व ही नहीं था, हमारी सरकार आने के बाद बिहार में रोजगार के अवसर बढ़ाए गए और साथ ही कृषि के क्षेत्र में विकास दर को काफी अधिक बढ़ाया गया।”

गौरतलब है कि BJP और JDU इस बार मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं। जहाँ 122 सीटों पर JDU + HUM और 121 सीटों पर BJP + VIP के उम्मीदवार खड़े हैं।