india corona
File Photo

    Loading

    बेंगलुरु: कर्नाटक (Karnataka) के स्वास्थ्य मंत्री (Health Minister) के.सुधाकर ने गुरूवार को कहा कि, भारत (India) में कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण का पता लगाने के लिए अब तक की गई कुल जांच की संख्या अमेरिका (America) की कुल आबादी के आंकड़े को पार कर गई है।

    उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘किसी ने यह ध्यान दिया कि भारत में कोविड-19 जांच की संख्या अमेरिका की कुल आबादी से कहीं ज्यादा है?” उन्होंने कहा, ‘‘अब तक कुल 37 करोड़ जांच हुई है, जिनमें से पिछले तीन महीने में ही 13 करोड़ नमूनों की जांच की गई।”

    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में संक्रमण का पता लगाने के लिए अब तक 37,21,98,253 नमूनों की जांच की जा चुकी है। (एजेंसी)