Israel begins Corona vaccination of children, vaccines are being given to the age group of 5-11 years
Representative Image

    Loading

    नई दिल्ली: भारत में कोरोना (Coronavirus Pandemic) पूरी तरह तांडव मचा हुआ है। देश में वैक्सीनेशन (Corona Vaccinatin) का काम तेजी से चल रहा है। बावजूद इसके अब भी बड़ी तादात में लोग वैक्सीन लगाने के इच्छुक नजर नहीं आ रहे हैं। भारत सहित अन्य देशों में लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए अलग-अलग ऑफर दिए जा रहे हैं। जिसमें रेस्टोरेंट में फ्री खाना, बीयर, शराब और गांजा तक का समावेश है। प्रसिद्ध कंपनी उबर ने भी बड़ा ऐलान किया है।

    बता दें कि कैब सर्विस कंपनी उबर ने घोषणा करते हुए कहा है कि राजधानी दिल्ली में 1.5 करोड़ रुपये तक की फ्री राइड दी जाएगी। जिससे लोग वैक्सीन लगवाने के लिए फ्री में कैब से यात्रा कर सकते हैं। दूसरी तरफ अमेरिका में ओहियो में मार्केट गार्डन ब्रूअरी ने कोरोना वैक्सीन लगवाने वाले पहले 2021 लोगों को पांच बार फ्री में बीयर पिलाने का ऑफर दे डाला है। 

    वहीं अमेरिका में डोनट कंपनी क्रिस्पी क्रीम ने जो वैक्सीन लगवाएगा उसे साल 2021 तक रोजाना एक डोनट फ्री में खिलाएगी। जिसके लिए सिर्फ वैक्सीन लगवाने वाला कार्ड दिखाना पड़ेगा। साथ ही मिशिगन में मेडिकल मारिजुआना यानी गांजा बेचने वाली कंपनी ने जो कोरोना की वैक्सीन लगवाएगा उसे फ्री में गांजा देने का वादा किया है। 

    उल्लेखनीय है की चीन की राजधानी बीजिंग में कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद आप मैकडॉनल्ड्स का फ्री में दो आइसक्रीम खा सकते हैं। इसके बस सर्टिफिकेट दिखाना पड़ेगा। हेनान प्रांत के एक शहर में स्थानीय सरकार ने जो कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाएगा उसे नौकरी से निकालने की धमकी दी है। साथ ही बच्चों की पढाई और घर छीनने की भी बात कही है।