Corona's havoc continues in Delhi, Jamia Milia Islamia defies PhD entrance exams

    Loading

    नई दिल्ली: जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) (जेएमआई) ने राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस (Corona Virus) के बढ़ते मामलों को देखते हुए शनिवार को पीएचडी प्रवेश परीक्षा (PhD Entrace Exams) टालने की घोषणा की। दिल्ली (Delhi) में शुक्रवार को कोविड-19 के 19,486 मामले सामने आए थे और 141 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई थी, जिसके बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने राजधानी में और अधिक संख्या में कोरोना वायरस देखभाल केंद्र बनाने और ऑक्सीजन युक्त बिस्तरों की संख्या बढ़ाने के आदेश दिए।

    इसने कहा, ‘‘दिल्ली में कोविड-19 के बढ़ते मामलों और सप्ताहांत में लगाए गए कर्फ्यू को देखते हुए सक्षम प्राधिकार ने पीएचडी प्रवेश परीक्षा स्थगित कर दी है।

    पहले ये परीक्षाएं 20, 22, 24 और 26 अप्रैल को होने वाली थीं लेकिन इन्हें अगले आदेश तक के लिए स्थगित किया गया है।” विश्वविद्यालय ने बुधवार को घोषणा की थी कि जेएमआई के स्कूलों में दसवीं और 12वीं कक्षाओं की परीक्षाएं स्थगित की जाएंगी।