File
File

    Loading

    नयी दिल्ली. देश (India) में कोरोना (Corona) की दूसरी लहर ने भारी अफरा तफरी मचा दी है और इससे अब जानमाल का भी काफी नुकसान हो रहा है । आज देश के चारो तरफ कोरोना संक्रमण से मचा हुआ है। जहाँ अब इस संक्रमण के चलते रोज नए डरावने रिकॉर्ड बन रहे हैं । वहीं अब मौतों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है। 

    रोजाना बन रहे नए डरावने रिकॉर्ड :

    गौरतलब है कि बीते मंगलवार देर रात तक देश में पहली बार न सिर्फ तीन लाख के करीब केस आए हैं, बल्कि सबसे अधिक इससे 2000 मौतें भी हुई हैं। इस तरह देखा जाए तो यह भयंकर महामारी की दूसरी लहर अब हर दिन अपना ही रिकॉर्ड तोड़ रही है। अगर हम वर्ल्डोमीटर के आंकड़े देखें तो, मंगलवार देर रात 12 बजे तक पिछले 24 घंटों में देश में 2020 कोरोना मरीजों की दर्दनाक मौत हो गई है। बता दें कि इस महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक एक दिन में कोरोना संक्रमितों की मौत की यह सर्वाधिक संख्या है। पहली बार देश में एक ही दिन में करीब दो हजार से अधिक लोगों की कोरोना से मौत हुई है।

    वहीं प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक, बीते  मंगलवार को कोरोना के 2,94,115 नए संक्रमित मरीज मिले। गौरतलब है कि यह देश में एक दिन में मिल कुल नए संक्रमितों की अब तक की सर्वाधिक संख्या है। वहीं फिलहाल कोरोना से स्वस्थ होने की दर भी गिरकर अब केवल 85%रह गई है। वहीं अच्छी बात यह है कि अब इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या भी बढ़कर 1,32,69,863 हो गई है। वहीं कोरोना से राष्ट्रीय स्तर पर मृत्यु दर अब गिरकर 1.20% हो गई है। लेकिन डरने की बात यह है कि महाराष्ट्र में यह दर 1.5% और पश्चिम बंगाल में 1.6% है। 

    आठ राज्यों में 77 % मौतें :

    अगर हम देखें तो देश में बीते 24 घंटों के दौरान सर्वाधिक 519 लोगों की मौत अकेले महाराष्ट्र में हुई हैं। इसके बाद क्रमशः दिल्ली  में 277, छत्तीसगढ़ में 191, UP में 162,  गुजरात 121, कर्नाटक में 149, पंजाब में 60 और मध्य प्रदेश में 77 लोग काल के गाल में समा गए हैं । इस प्रकार इन आठ राज्यों में कुल 1556 मौतें हुईं जो कुल 2020 मौतों का 77.02% है। 

    इन छह राज्यों में है 60 % नए संक्रमित : 

    देखा जाए तो बीते 24 घंटों में महाराष्ट्र में सर्वाधिक 62,097 नए संक्रमित मिले। इसके बाद क्रमशः उत्तर प्रदेश में 29574, दिल्ली में 28395, कर्नाटक में 21794, केरल में 19577 और छत्तीसगढ़ में 15625 नए कोरोना मरीज मिले। इस प्रकार यह अब साफ़ है कि देश में कोरोना की दूसरी लहर ने कहर मचा रखा है और अब शायद सम्पूर्ण लॉकडाउन ही बचने एकमात्र विकल्प साबित हो