भारत में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ी, 24 घंटे के भीतर सामने आए 38,948 नए केस; 219 मरीजों की गई जान

    Loading

    नई दिल्ली: भारत में कोरोना (Corona Updates in India) की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ गई है। हालांकि खतरा अभी टला नहीं है। केरल (Kerala) और महाराष्ट्र (Maharashtra) में तो कोविड (COVID-19) का तांडव जारी है। इसी बीच देश में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के 38 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं। साथ ही 219 लोगों की जान गई है। जबकि 43 हजार से अधिक लोग इलाज के बाद ठीक हुए हैं।  

    वहीं केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे के भीतर के 38,948 मामले सामने आए हैं। साथ ही 43 हजार 903 लोग अस्पताल में इलाज के बाद ठीक हुए हैं। जबकि 219 लोगों की मौत कोविड के कारण हुई है। देश में मौजूदा समय में कोरोना के 4,04,874 केस दर्ज हुए हैं।  

    देश में 24 घंटे के भीतर सामने आए 38,948 नए केस-

    गौर हो कि भारत में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 3,30,27,621 पहुंच गई है। राहत की बात यह है कि इलाज के बाद 3,21,81,995 लोग ठीक हुए हैं। जबकि कोविड के शिकंजे में आने के कारण 4 लाख 40 हजार 752 लोगों की मौत हुई है। देश में वैक्सीनेशन का कुल आंकड़ा 68,75,41,762 पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना के सक्रिय मामले कुल मामलों की तुलना में 1.23% हैं।  जबकि दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.76 फीसदी है।