corona

    Loading

    नयी दिल्ली. जहाँ बीते मंगलवार को देश (India) में पुरे 125 दिनों बाद कोरोना (Corona) के सबसे कम 30 हजार 93 नए मामले दर्ज किए गए थे। लेकिन वहीं आज बुधवार को एक बार फिर देश में 40 हजार से ज्यादा कोरोना के नए केस दर्ज किए गए। जी हाँ आज स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों में 42,015 नए कोरोना केस आए हैं और साथ ही 3998 संक्रमितों की जान भी चली गई है। रहत की बात यह है कि बीते  24 घंटे में 36,977 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। इस प्रकार हम देखें तो कल 1040 एक्टिव केस बढ़ गए हैं ।

    अब कोरोना संक्रमण के कुल मामले:

    बता दें कि देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या फिलहाल चार लाख से ज्यादा ही है। अभ भी कुल 4 लाख 7 हजार लोग इस खतरनाक कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है। पता हो कि इस खतरनाक महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक कुल 3 करोड़ 12 लाख 16 हजार लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें से 4 लाख 18 हजार 480 लोगों की मौत भी हो चुकी है। लेकिन एक अच्छी बात ये है कि इस खतरनाक वायरस से 3 करोड़ 3 लाख 90 हजार लोग ठीक भी हुए हैं। 

    फिलहाल देश में देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.33% ही है। जबकि रिकवरी रेट 97% से भी ज्यादा है। आज के समय एक्टिव केस केवल 1.30% हैं। क्रम से देखें तो कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत फिलहाल 7वे स्थान पर है। वहीं कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत अभी दूसरे नंबर पर है। जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में ही हुई है।

    41 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन के डोज प्रदान :

    इधर स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 20 जुलाई तक देशभर में करीब 41 करोड़ 54 लाख कोरोना वैक्सीन के जरुरी डोज दिए गए हैं। वहीं बीते दिन 34 लाख 25 हजार टीके लगाए गए हैं। इसके साथ ही भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, अब तक 44 करोड़ 91 लाख कोरोना टेस्ट भी हो चुके हैं। बीते 24 घंटों में 18.52 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट फिलहाल 3% से भी कम है।

    क्या हैं महाराष्ट्र के हाल: 

    फिलहाल महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना (Coronavirus) अब कमजोर होने लगा है। बीते मंगलवार को राज्य में कोरोना संक्रमण के 6,910 नए मामले सामने आए थे, जबकि 147 मरीजों की इससे मृत्यु हो गई। अगर राजधानी मुंबई (Mumbai) की बात करें तो यहाँ बीते 24 घंटों में 300 से अधिक लोग में कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। अब राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 62,29,596 हो चुकी हैं, जबकि अब तक कुल 1,30,753 कोरोना मरीजों की मौत भी हो गयी है ।

    स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों को देखें तो राज्य में बीते 24 घंटे में 7,510 लोग कोरोना मुक्त हुए हैं और इन सभी को अस्पतालों से छुट्टी भी दे दी गई है। वहीं राज्य में अब तक 60,00,911 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। फिलहाल राज्य में 94,593 एक्टिव कोरोना मरीजों का इलाज हो रहा है।