New guidelines issued for train passengers going from Maharashtra to Karnataka, know what are the guidelines
File Photo

Loading

नई दिल्ली: लॉक डाउन के कारण रद्द हुई ट्रेनों का किराया भारतीय रेलवे ने यात्रियों के 1885 करोड़ रुपए लौटा दिया हैं. बुधवार को रेलवे ने खुद यह जानकरी दी. बतादें कि कोरोना वायरस के प्रसार को देखते हुए रेलवे ने अपने सभी ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया था. 

रेलवे ने कहा, “21 मार्च से लेकर 31 मई के दौरान बुक की गई टिकटों का 1885 करोड़ रुपए यात्रियों को वापस दे दिया गया हैं. यह इतने सारे लोगों को एक साथ पैसा वापस करना बेहद कठिन काम था लेकिन हमने इसे पूरा कर लिया।” 

आगे रेलवे ने कहा, “जीस खातों से टिकट बुक की गई थी, उन्ही खातों में वापस पैसे भेजे गए हैं. सभी यात्रियों के पुरे पैसे लौटा दिया गया हैं.”