myanamar

    Loading

    इम्फाल. मणिपुर (Manipur) के तेंगनोपाल जिले में भारत-म्यांमा अंतरराष्ट्रीय सीमा (India-Myanamar Border) के पास से सुरक्षा बलों ने हथियारों और गोला-बारूद का एक बड़ा जखीरा बरामद किया है।

    पुलिस ने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर मणिपुर पुलिस तथा असम राइफल्स के संयुक्त दल ने एक तलाशी अभियान चलाया और मोरेह कस्बे के वार्ड नंबर-7 के एस मोलजोल गांव में एक मकान से हथियारों और गोला-बारूद का यह जखीरा बरामद किया।

    उन्होंने बताया कि दो एके-47 राइफल, दो एम-16 राइफल, तीन 9-एमएम पिस्तौल, चीन में बना एक हथगोला, एके-56 तथा एम-16 की नौ मैगजीन, 9-एमएम पिस्तौल की चार मैगजीन, 7.62 एमएम के 361 कारतूस, 5.6 मिमी के 31 कारतूस, 9- मिमी के 23 कारतूस, 38- मिमी के चार कारतूस, छोटे कैलिबर की सात गोलियां और एक 8X दूरबीन मौके से बरामद की गई हैं। पुलिस ने बताया कि मामले में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है, क्योंकि अभियान के दौरान घर में कोई मौजूद नहीं था। सभी जब्त हथियार और गोला-बारूद मोरेह पुलिस थाने को सौंप दिए गए हैं और मामले की जांच जारी है।