Corona Death
PTI Photo

    Loading

    तिरुवनंतपुरम. केरल (Kerala) में सोमवार को कोरोना के ग्राफ में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। राज्य में बीते 24 घंटे में 13 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। हालांकि मौत की संख्या में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। बीते 24 घंटे में 118 कोरोना मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई। बता दें कि राज्य में पिछले छह दिनों से कोरोना के 20 हजार से अधिक मामले सामने आ रहे थे। जिससे कोरोना की तीसरी लहर शरू होने की संभावना जताई जा रही थी।

    स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 13 हजार 984 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 118 मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई। नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 34 लाख 25 हजार 473 और मृतकों की संख्या 16 हजार 955 हो गई है।

    स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में सबसे ज्यादा 2 हजार 350 मामले त्रिशूर जिले में मिले। वहीं मलाप्पुरम में 1 हजार 925, कोझिकोड में 1 हजार 772, पलक्कड़ में 1 हजार 506, एर्नाकुलम में 1 हजार 219 और कोल्लम में 949 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में आज पॉजिटिविटी रेट 10.93 प्रतिशत दर्ज किया गया।

    हालांकि अच्छी बात यह रही कि राज्य में पिछले 24 घंटे में 15 हजार 923 लोग कोरोना वायरस से ठीक हुए हैं। जिसके बाद राज्य में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 32 लाख 42 हजार 684 हो गई है। फिलहाल राज्य में 1 लाख 65 हजार 322 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है।

    राज्य में अब तक 2 करोड़ 75 लाख 15 हजार 603 नमूनों की जांच की जा चुकी है, जिसमें से 1 लाख 27 हजार 903 नमूनों की जांच बीते 24 घंटे में हुई है।

    पिछले छह दिनों के आंकड़ों पर डाले एक नजर

    1. रविवार 1 अगस्त को  20 हजार 728 मामले और 56 कोरोना मरीजों की मौत
    2. शनिवार 31 जुलाई को 20 हजार 624 मामले और 80 कोरोना मरीजों की मौत
    3. शुक्रवार 30 जुलाई को 20 हजार 772 मामले और 116 कोरोना मरीजों की मौत
    4. गुरुवार 29 जुलाई को 22 हजार 064 मामले और 128 कोरोना मरीजों की मौत
    5. बुधवार 28 जुलाई को 22 हजार 056 मामले और 131 कोरोना मरीजों की मौत
    6. मंगलवार 27 जुलाई को 22 हजार 129 मामले और 156 कोरोना मरीजों की मौत