munavvar-rana

    Loading

    गुना: शायर मुनव्वर राणा (Munawwar Rana) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। भगवान वाल्मीकि ( Valmiki)  की तुलना तालिबान (Taliban)  से करने के मामले में राणा के खिलाफ मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के गुना (Guna) में भी एफआईआर दर्ज की गई है। राणा पर धार्मिक भावना को आहत करने का आरोप लगा है। 

    ज्ञात हो कि मुनव्वर राणा के विरुद्ध बीजेपी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के राज्य सचिव सुनील मालवीय और वाल्मीकि समुदाय के अन्य सदस्यों की शिकायत के बाद गुना में एफआईआर दर्ज हुई है। राणा ने एक चैनल से बातचीत के दौरान कहा था कि वाल्मीकि रामायण लिखने के बाद भगवान बने, उससे पहले वह डाकू थे। शख्स का चरित्र बदल सकता है। इसलिए तालिबान अभी आतंकवादी है लेकिन लोगों के चरित्र को बदला जा सकता है। 

    वहीं गुना के पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने कहा कि मुनव्वर राणा के खिलाफ कोतवाली में मामला दर्ज हुआ है। यह केस उत्तर प्रदेश के लखनऊ को भेजा जाएगा। राणा के विरुद्ध आईपीसी की धारा 505 (2) (सार्वजनिक शरारत के लिए बयान) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। साथ ही लखनऊ के हजरतगंज थाने को यह केस भेजा जा रहा है।