shivraj

Loading

भोपाल. मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में ‘लव जिहाद’ (Love Jihad) पर कानून बनाने के फैसले के बाद अब शिवराज सरकार (Shivraj Singh) ने एक और बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले के अनुसार अब मध्य प्रदेश में गौधन के संरक्षण और संवर्धन के लिए ‘गौ कैबिनेट’ (Cow Cabinet) का गठन होगा।

कौन कौन से विभाग होंगे ‘गौ कैबिनेट’ में: 

यह भी बताया जा रहा है कि इस कैबिनेट में पशुपालन, वन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, राजस्व और गृह एवं किसान कल्याण विभाग का समावेश होगा। इतना ही नहीं CM शिवराज सिंह चौहान के अनुसार गौ कैबिनेट की पहली बैठक अब गोपाष्टमी के दिन यानी 22 नवंबर को दोपहर 12 बजे गौ अभ्यारण सालरिया आगर मालवा में सम्पन्न होगी। 

इस मुद्दे पर मध्यप्रदेश CM शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करके बताया कि, “प्रदेश में गोधन संरक्षण व संवर्धन के लिए ‘गौकैबिनेट’ गठित करने का निर्णय लिया गया है। पशुपालन, वन, पंचायत व ग्रामीण विकास, राजस्व, गृह और किसान कल्याण विभाग गौ कैबिनेट में शामिल होंगे। पहली बैठक 22 नवंबर को गोपाष्टमी पर दोपहर 12 बजे गौ अभ्यारण, आगर मालवा में आयोजित की जाएगी।”