बंदर ने गाड़ी में रखे 5 लाख पर मारा झपट्टा, अचानक पेड़ से गिरने लगे 500-500 के नोट

Loading

आगरा. आपने पैसे की बारिश के किस्से तो बहुत सुने होंगे पर सच में आगरा में ऐसी ही दिलचस्प घटना हुई। दरअसल बाह तहसील में गाड़ी की पिछली सीट पर रखे नोटों पर एक बंदर ने झपट्टा मारा और तेजी से पेड़( Agra Money case) पर चढ़ गया। बंदर ने पेड़ पर चढ़कर दोनों हाथों से पांच-पांच सौ रुपये के नोटों की बारिश शुरू कर दी। आसपास के लोग अचानक नीचे नोट गिरते देखकर अचंभे में आ गए, देखते ही देखते पैसे लूटने की होड़ मच गई। जब नोटों के मालिक को जानकारी मिली उससे पहले ही लोग पैसे लेकर मौके से रफूचक्कर हो चुके थे।

मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, पर किसी तरीके की कानूनी कार्रवाई से इनकार कर दिया। बाह तहसील के जैतपुर निवासी राकेश बैनामा कराने आए थे। तहसील में गाड़ी खड़ी करने के दौरान शीशा खुला छोड़ना उन्हें महंगा पड़ गया। गाड़ी की पिछली सीट पर बैग में उन्होंने 5 लाख रुपये रखे थे। अचानक बंदर गाड़ी में रखे पांच लाख रुपये में से 50 हजार की गड्डी लेकर पेड़ पर चढ़ गया और गड्डी खोलकर सरे नोट फेंक दिए।  राकेश को इस घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस को सूचित किया गया लेकिन कोई केस नहीं दर्ज हुआ है। यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।