LIVE सुशांत डेथ केस  | श्रुति मोदी से पूछताछ कर रही एनसीबी SIT का एक मेंबर कोरोना पॉजिटिव | Navabharat (नवभारत)
ट्रेंडिंग टॉपिक्स
ब्रेकिंग न्यूज़
लाईव ब्लॉग
अंतिम अपडेटSeptember, 16 2020

श्रुति मोदी से पूछताछ कर रही एनसीबी SIT का एक मेंबर कोरोना पॉजिटिव

ऑटो अपडेट
द्वारा- Asif Sayed
सीनियर कंटेंट राइटर
15:50 PMSep 16, 2020

कोर्ट ने करमजीत, ड्वेन और अंकुश को 23 सितंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा

कोर्ट ने करमजीत सिंह, ड्वेन फर्नांडिस और अंकुश को 23 सितंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा। एनसीबी ने किया था सुशांत केस में आए ड्रग्स एंगल के ड्रग्स कनेशन में गिरफ्तार।  

15:10 PMSep 16, 2020

MHRC ने रिया चक्रवर्ती के कूपर हॉस्पिटल जाने पर अपने आदेश की घोषणा की

महाराष्ट्र राज्य मानवाधिकार आयोग ने रिया चक्रवर्ती के कूपर हॉस्पिटल जाने पर अपने आदेश की घोषणा की। आयोग का कहना है कि कूपर अस्पताल या पुलिस की ओर से कोई उल्लंघन नहीं किया गया था

12:41 PMSep 16, 2020

नितेश राणे ने गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा

नितेश राणे ने गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा, दिशा सालियान के बॉयफ्रेंड रोहन राय को सुरक्षा देने की मांग की, नितेश राणे के मुताबिक राय दिशा की मौत का सच जानते हैं। दिशा सुशांत की मैनेजर थीं और सुशांत की मौत से चंद दिन पहले ही दिशा की मौत हुई थी।

12:22 PMSep 16, 2020

कल आ सकती है सुशांत की विसरा रिपोर्ट

कल आ सकती है सुशांत की विसरा रिपोर्ट। सीबीआई की टीम आज दिल्ली के लिए मुंबई से हुई रवाना। AIIMS के एक्पर्ट्स से सीबीआई ऑफिसर्स करेंगे मुलाकात 

12:03 PMSep 16, 2020

NCB ने श्रुति मोदी को दफ्तर से वापस घर भेजा

एनसीबी ने श्रुति मोदी को दफ्तर से वापस घर भेजा। एनसीबी की SIT के एक टीम मेंबर को हुआ कोरोना संक्रमित। बाकि एनसीबी की SIT टीम मेम्बर्स का भी होगा कोरोना टेस्ट 

11:53 AMSep 16, 2020

मुंबई NCB जोनल यूनिट की ड्रग्स के खिलाफ बड़ी करवाई

मुंबई NCB जोनल यूनिट की ड्रग्स के खिलाफ बड़ी करवाई। एक दूसरे केस गिरफ्तार किया गया। अविनाश और श्रवण नाम के दो ड्रग पैडलर को गिरफ्तार किया। दोनो नालासोपारा में रहते है जबकि गिरफ्तारी भायंदर में हुई है। दोनों की तलाशी के दौरान 2 किलो चरस बरामद हुई।  

11:05 AMSep 16, 2020

सीबीआई की टीम AIIMS के एक्पर्ट्स से जल्द मुलाकात करेगी

सीबीआई की टीम AIIMS के एक्पर्ट्स से जल्द मुलाकात करेगी। सुशांत की मौत को लेकर फॉरेंसिक एक्पर्ट्स से मुलकात कर अब तक की उनकी फाइंडिंग को लेकर होगी चर्चा  

10:46 AMSep 16, 2020

एनसीबी SIT ने शुरू की श्रुति मोदी से पूछताछ

एनसीबी ऑफिस पहुंचीं सुशांत की बिज़नेस मैनेजर श्रुति मोदी। एनसीबी SIT ने शुरू की श्रुति मोदी से पूछताछ। कल एनसीबी ने श्रुति को भेजा था समन

Loading

मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत मौत से जुड़े ड्रग्स केस में अपनी जांच को आगे बढ़ाते हुए एनसीबी (NCB) ने सुशांत की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी और रिया चक्रवर्ती की टैलेंट मैनेजर जया साहा को मंगलवार को समन भेजा। एनसीबी ने जया और श्रुति को बुधवार सुबह पूछताछ के लिए एनसीबी ऑफिस बुलाया है।

इससे पहले श्रुति मोदी से ईडी और सीबीआई भी पूछताछ कर चुकी है। जया सहा से ईडी ने पूछताछ की थी। जया का नाम रिया के ड्रग्स चैट में सामने आया था। सूत्रों के मुताबिक, 25 नवंबर 2019 को रिया ने जया साहा को मैसेज में लिखा था, “कॉफी,चाय या पानी में सिर्फ 4 बूंद डालो और उसे पीने दो। किक लगने के लिए 30 से 40 मिनट देना होगा।”

OK

We use cookies on our website to provide you with the best possible user experience. By continuing to use our website or services, you agree to their use.   More Information.