Petrol-Diesel Price
File Pic

    Loading

    नयी दिल्ली. बीते शुक्रवार जहाँ भारतीय घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतें स्थिर रहने के बाद आज यानी शनिवार, 26 जून को एक बार फिर इनके भाव में इजाफा हुआ है। जहाँ तेल कंपनियों ने आज यानी 26 जून को पेट्रोल-डीजल के दाम में एक बार फिर जबरदस्त इजाफा किया है। इसके चलते अब दिल्ली में पेट्रोल 35 पैसे प्रति लीटर और डीजल भी 35 पैसे  प्रति लीटर महंगा हो गया है। इस बढ़ोतरी के साथ ही अब दिल्ली में पेट्रोल (Petrol Price Today) 98.11 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। वहीं डीजल (Diesel Price Today) की कीमत 88.65 रुपये प्रति लीटर हो चुकी है।

    इसके साथ ही अब बिहार के पटना में आज पेट्रोल के दाम 100 रूपए के पार हो गए हैं। इसके साथ ही 

    • भोपाल में पेट्रोल 106.35 रुपये और डीजल 97.37 रुपये प्रति लीटर। 
    • रांची में पेट्रोल 93.82 रुपये और डीजल 93.57 रुपये प्रति लीटर। 
    • बेंगलुरु में पेट्रोल 101.39 रुपये और डीजल 93.98 रुपये प्रति लीटर ।  
    • पटना में पेट्रोल 100.13 रुपये और डीजल 94.00 रुपये प्रति लीटरहो गया है।

    जानें प्रमुख महानगरों में आज पेट्रोल-डीजल की कीमतें:  

    आज दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल और डीजल की कीमतें इस प्रकार से हैं।

    शहर

    डीजल

    पेट्रोल

     

    दिल्ली

    98.11

    88.65

     

    मुंबई

    104.22

    96.16

     

    कोलकाता

    97.99

    91.49

     

    चेन्नई

    99.18

    93.22

     

     

     

    रोजाना सुबह 6 बजे बदलती है कीमत :

    गौरतलब है कि अब प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही इनकी नई दरें लागू हो जाती हैं। बता दें कि पेट्रोल-डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम अब लगभग दोगुना हो जाता है। 

    इन्हीं मानकों के आधार पर पर अब पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं। वहीं डीलर-पेट्रोल पंप चलाने वाले लोग खुदरा कीमतों पर उपभोक्ताओं के अंत में अर्जित करों और अपने स्वयं के मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल-डीजल बेचते हैं। पेट्रोल रेट और डीजल रेट में यह साड़ी कॉस्ट भी जुड़ती है।

    जानिए अब आपके शहर में कितना है,पेट्रोल-डीजल का रेट:

    अब आप भी पेट्रोल-डीजल की कीमत SMS के जरिए जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर इसे भेजना होगा। बता दें कि हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको IOCL की वेबसाइट से मिल जाएगा।