प्रधानमंत्री ‘ओड़िशा इतिहास’ पुस्तक के हिंदी संस्करण का शुक्रवार को करेंगे विमोचन

    Loading

    नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) शुक्रवार को ‘उत्कल केसरी’ (Utkal Keshari) हरेकृष्ण महताब (Harekrushna Mahtab) द्वारा लिखित पुस्तक ‘ओडिशा इतिहास’ ‘Odisha Itihaas’ के हिंदी संस्करण का विमोचन करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, हरेकृष्ण महताब फाउंडेशन द्वारा अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय केंद्र में आयोजित एक समारोह के दौरान मोदी इस पुस्तक का विमोचन करेंगे।

    इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) और कटक से बीजू जनता दल के सांसद भर्तृहरि महताब भी उपस्थित रहेंगे। ओड़िया और अंग्रेजी में पहले से ही उपलब्ध इस पुस्तक का हिंदी अनुवाद शंकरलाल पुरोहित ने किया है। हरेकृष्ण महताब एक स्वतंत्रता सेनानी थे। वह ओड़िशा के पहले मुख्यमंत्री भी थे।(एजेंसी)