PM Modi starts auction process of 41 coal mines for commercial mining

Loading

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हथकरघा एवं हस्तशिल्प क्षेत्र से जुड़े लोगों की प्रशंसा करते हुए शुक्रवार को कहा कि लोग हाथों से बने उत्पादों को प्रोत्साहित कर आत्मनिर्भर भारत के प्रयासों को मजूबती प्रदान करें। मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘राष्ट्रीय हथकरघा दिवस पर हम हमारे अतुलनीय हथकरघा एवं हस्तशिल्प क्षेत्र से जुड़े लोगों को सलाम करते हैं। उन्होंने हमारे देश के स्वदेशी शिल्प को संरक्षित रखने के लिए सराहनीय प्रयास किए हैं।”

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘आइए ‘वोकल फॉर हैंडमेड’ (हाथों से बने उत्पादों को प्रोत्साहित करें) बनें और आत्मनिर्भर भारत के प्रयासों को मजबूत करें।” इस दिवस पर कई केंद्रीय मंत्रियों एवं भाजपा नेताओं ने भी ट्वीट किए।(एजेंसी)