modi

    Loading

    नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) रात 8.45 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे। इस दौरान वह कोरोना के वजह से लगातर बिगड़ रहे हालातों सहित कई विषय पर बात करेंगे। प्रधानमंत्री का यह संबोधन उस समय होगा जब देश में  कोरोना की दूसरी लहर चल रही है। 

    ज्ञात हो कि, कोरोना की इस लहर से हालात लगातर बिगड़ते जा रहे हैं। अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की भारी कमी हो गई है। जिस कारण कई राज्यों में ऑक्सीजन नहीं मिलने के वजह से लोगों के मरने की खबर भी सामने आई है। 

    राहुल गांधी का सरकार पर हमला 

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के पहले राहुल गांधी ने सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “भारत ऑक्सीजन के लिए हांफ रहा है। भारत सरकार का अक्षमता और अनुपालन के लिए धन्यवाद।”