mamta-suvendu

Loading

कोलकाता. अभी आ रही खबर के अनुसार ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) को बड़ा झटका देते हुए, सुवेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikary) ने टीएमसी MLA पद से इस्तीफा (Resignation) दे दिया है। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से ममता सरकार के यह बड़े नेता अपने बगावती तेवरों के चलते  ममता बैनर्जी (Mamta Bannerjee) को मुश्किल में डाल दिया है।

विदित हो कि पिछले कई दिनों से सुवेंदु के भाजपा (BJP) में शामिल होने की चर्चा है। इन्हीं चर्चाओं के बीच सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय (Home Ministry) ने शुभेंदु को Z कैटेगरी सुरक्षा दे दी थी। जिसके बाद इन चर्चाओं को और बल मिल गया है। 

गौरतलब है कि बंगाल में सुवेंदु अधिकारी की पहचान एक जनाधार और मजबूत पकड़ वाले नेता के तौर पर होती है। टीएमसी में ममता के बाद सभी कार्यकर्ताओं में स्वीकार्य नेता सिर्फ सुवेंदु ही है। यही नहीं वह ममता के सबसे करीबी नेताओं में गिने जाते हैं, लेकिन पिछले कई दिनों से उनके बीच मनमुटाव हो गया था। दोनों नेताओं की बीच दुरी इतनी बढ़ गई थी  कि अधिकारी ने राज्य मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।