Modi government aims to reduce road accidents by 50 percent by 2024

Loading

नई दिल्ली. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर दी है।

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “कल मैं कमजोर महसूस कर रहा था और अपने डॉक्टर से परामर्श लिया। चेक अप के दौरान COVID 19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं सभी के आशीर्वाद और शुभकामनाओं के साथ अच्छा कर रहा हूं। मैंने खुद को अलग कर लिया है।”

अगले ट्वीट में केंद्रीय मंत्री ने लिखा “मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि जो मेरे संपर्क में आए हैं वे सावधान रहें और प्रोटोकॉल का पालन करें। सुरक्षित रहें।”

गौरतलब है कि मोदी सरकार के कई मंत्री कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। जिसमें अमित शाह, धर्मेंद्र प्रधान, गजेंद्र सिंह शेखावत, श्रीपद नाइक और सुरेश अंगड़ी समेत कई शामिल हैं।

कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए बड़े नेताओं में कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित शामिल हैं। महाराष्ट्र के मंत्री अशोक चव्हाण और धनंजय मुंडे भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जा चुके हैं।