2 people were killed, 5 buried under debris due to a landslide near Jumma village of Pithoragarh district of Uttarakhand says CM Pushkar Singh Dhami
Representative Image

    Loading

    देहरादून: उत्तराखंड (Uttarakhand) में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश (Rain) से हालात खबर होते जा रहे हैं।  पिथौरागढ़ जनपद के जुम्मा गांव के पास भूस्खलन (Landslide) हुआ है। इसकी वजह से 2 लोगों की मौत हुई है जबकि हादसे में 5 अन्य की मलबे में दबे होने की खबर है। मामले की जानकारी देते हुए राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर​ सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने कहा, “इस विषय में जिलाधिकारी से बात कर रेस्क्यू मिशन तेज करने का निर्देश दिया गया है। मैं वहां फंसे लोगों की सलामती के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ।” 

    बता दें कि, उत्तराखंड में लगातार बिगड़ते हालातों को लेकर सीएम ने गढ़वाल क्षेत्र के प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण कर स्थिति का रविवार को जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और राज्य के मुख्य सचिव एस एस संधु भी रहे।

    अपने दौरे के बाद मुख्यमंत्री  पुष्कर​ सिंह धामी ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने जिलों में बारिश से प्रभावित सड़कों और पुलों का ब्योरा सरकार को भेजें ताकि उनके लिए धन की व्यवस्था की जा सके। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को प्रभावित क्षेत्रों में दवाइयों और खाद्यान्न की उपलब्धता सुनिश्चित करने को भी कहा गया है।