panipat-accident
Pic: Twitter

    Loading

    नई दिल्ली. हरियाणा से आ रही एक बड़ी खबर के अनुसार यहाँ के पानीपत (Panipat) जिले के इसराना कस्बे में आज यानी शुक्रवार दोपहर को बड़ा हादसा हुआ है। जी हाँ, आज रोहतक नेशनल हाईवे पर इसराना स्थित नई अनाजमंडी के पास कट पर एक I-20 कार में आग लग गई है। इसमें 3 लोगों की जिंदा जलकर मौत भी हो गई। यह हादसा मोड़ काट रहे ट्रक में पीछे से टक्कर लगने से हुआ है। 

    यह भयंकर हादसा दोपहर करीब सवा 12 बजे का है। घटना के अनुसार सोनीपत नंबर HR10-AC5675 की कार CNG चलित थी, इसलिए टक्कर लगते ही उसमें अचानक आग लग गई है। आग लगने से यह कार लॉक हो गई और कार में सवारों चारों लोग जिंदा जल गए। वहीं हादसे की सूचना राहगीरों ने कंट्रोल रूम नंबर डायल 112 पर दी। 

    वहीं सूचना मिलते ही तत्काल दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची, जिसने आग पर काबू पाया। साथ ही बुरी तरह से जल चुके शवों का पोस्टमार्टम कराकर विसरा और DNA सैम्पल जांच के लिए भेजे गए हैं।

    जानकारी के अनुसार कार पानीपत से गोहाना जा रही थी। जैसे ही कार में आग लगते ही इसराना अनाज मंडी और आसपास के लोग उसे बुझाने के दौड़े। लोगों ने बचाने हेतु शोर भी मचाया, लेकिन कार में सवार लोग समय रहते इससे बाहर नहीं आ पाए। पुलिस ने फिलहाल तीन शव मिलने की आधिकारिक पुष्टि कर दी है। गाड़ी सोनीपत के अजय पुत्र सतपाल के नाम से रजिस्टर्ड बताई गई है।