75 International visitors from EMBs of 23 countries arrives India to watch Lok Sabha elections
चुनाव आयोग

Loading

नई दिल्ली: दुनिया के 23 देंशों के चुनाव प्रबंधन निकायों (EMBs) के 75 प्रतिनिधि भारत आए हैं। वे भारत में हो रहे लोकसभा चुनाव की प्रणाली की बारिकियों को देखगें। सभी 75 अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधि अलग – अलग देशों के हैं।

इन देशों के आए प्रतिनिधि

चुनाव आयोग ने बताया भूटान, मंगोलिया, ऑस्ट्रेलिया, मेडागास्कर, फिजी, किर्गिज़, रूस, मोल्दोवा, ट्यूनीशिया, सेशेल्स, कंबोडिया, नेपाल, फिलीपींस, श्रीलंका, जिम्बाब्वे, बांग्लादेश, कजाकिस्तान, जॉर्जिया, चिली, उज्बेकिस्तान, मालदीव, पापुआ न्यू गिनी और नामीबिया जैसे 23 देशों के कई EMBs और संगठनों का प्रतिनिधित्व करने वाले 75 प्रतिनिधि भारत आए हैं।

चुनाव प्रणाली की देखना चाहते हैं बारीकी

चुनाव आयोग का कहना है कि ये लोग एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसमें दूसरे देशों से आए लोगों को भारत की चुनाव प्रणाली की बारीकियों के साथ-साथ दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र द्वारा उपयोग की जाने वाली सर्वोत्तम प्रथाओं से परिचित होना चाहते हैं।